इंदौर।भाजपा को इंदौर में सोमवार को एक साथ दो झटके लगे। सिंधिया के साथ भाजपा में आए  प्रमोद टंडन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।तो राऊ इलाके से भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश मल्हार ने भी भाजपा से किनारा कर लिया। बताया जा रहा है की दोनों नेता 23 सितंबर को इंदौर में कमलनाथ के कार्यक्रम में कांग्रेस ज्वाईन कर सकते है।

वे पहले कांग्रेस में थे और सिंधिया के भाजपा में जाने पर वे भी चले गए थे। दैनिक भास्कर से बात करते हुए प्रमोद टंडन ने कहा कि कुछ तो कारण रहा होगा, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। वे आज शाम को अपने आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे। इधर, राऊ विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के नेता दिनेश मल्हार ने भी टंडन के साथ पार्टी से इस्तीफा दिया है। वे यहां से टिकट के दावेदार भी रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले, सिंधिया समर्थक समंदरसिंह पटेल भी इस्तीफा दे चुके हैं। और अब प्रमोद टंडन ने भी इस्तीफा दिया है। टंडन 8 जून 2020 को कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी  में आए थे।

राऊ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के नेता दिनेश मल्हार ने भी टंडन के साथ पार्टी से इस्तीफा दिया है। वे यहां से टिकट के दावेदार भी रहे हैं।