देवास. एबी रोड पर रसूलपुर चौराहे के समीप बायपास ने पर संचालित प्रिंस होटल में मंगलवार को औद्योगिक पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया । पुलिस ने यहां दबिश देकर 10 युवकों व 8 युवतियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने होटल संचालक सलमान सहित 10 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। इंदौर सहित अन्य शहरों से युवतियां बुलाई जाती थी।
सूचना के बाद औद्योगिक पुलिस की टीम ने होटल पर दबिश देकर यहां से 10 युवकों व 8 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। पुलिस ने सभी युवतियों को छोड़ दिया है।
आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
औद्योगिक थाने के टीआई ने बताया कि आरोपी शुभम बामनिया निवासी ग्राम खटाम्बा, रितेश पांडे निवास बावड़िया देवास, सलमान खान निवासी सहयोग कॉलोनी होटल संचालक, मजहर खान निवासी भौंरासा, प्रशाल मराठा पटेल नगर, जीवनसिंह गेहलोद विनायक ग्रीन सिटी उज्जैन, जगदीश मालवीय ग्राम खजूरिया सोनकच्छ, सोहेल खान मेंढकी रोड देवास, सूरज जाट निवासी राजस्थान बाड़मेर हाल मुकाम टोंकखुर्द के खिलाफ धारा 3, 5, 7 पीटा अनैतिक व्यापार अधिनियम, धारा 370 में केस दर्ज लिया है। इस मामले में युवतियों को फरियादी बनाया है।