इंदौर ।कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया और बीजेपी पर जमकर हमला करते हुए कहा कि सिंधिया की एमपी में क्या भूमिका होगी या संदिग्ध है। सिंधिया जी अब कांग्रेस का विषय नहीं है अब वे बीजेपी का विषय है।
इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि कांग्रेस में भितरघात है, गुटबाजी है लेकिन अब यह हालत बीजेपी की है।
उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय जी ने शिवराज सिंह को बेचारा बना दिया है। बीजेपी यहां गुटबाजी में बंटी हुई है। नरोत्तम मिश्रा नाराज बीजेपी का हिस्सा है ।
श्री सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव सर्वे के हिसाब से टिकट दिया जाएगा जो जनता का प्रिय और सर्वे में जीता हुआ दिख रहा हो उसे प्राथमिकता दी जाएगी। उनके अनुसार मध्य प्रदेश के चुनाव में मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच की है ।और कांग्रेस इस बार युवाओं को टिकट देगी।