इंदौर। आज शाम इंदौर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्य प्रदेश दौरा ऐतिहासिक होगा। आज नई दिल्ली से इंदौर पहुंचे सिंधिया ने विमानतल पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विश्व पटल पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उनकी अमेरिका यात्रा भी इसी का हिस्सा रही। पीएम ने नया इतिहास बनाने का लक्ष्य रखा है। सबने उनकी प्रशंसा की है। संंयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पहली बार इतिहास में 130 देशों ने प्रधानमंत्रीजी के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। उनका इजिप्त दौरा भी ऐतिहासिक रहा। देखें वीडियो