इंदौर। प्रदेश में चल रही शीत लहर की वजह से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. राजधानी भोपाल और इंदौर में कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों को अब सुबह 9:00 बजे से शुरू किए जाने को कहा है।
इंदौर में कलेक्टर ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों को सुबह 9:00 बजे से शुरू किए जाने का आदेश जारी किया है।प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि शीतलहर चल रही है.।ऐसी स्थिति में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आदेश को पूरी तरह अमल में लाया जाए। देखें आदेश