इंदौर।सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय एवं अन्य के खिलाफ एफआइआर की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।
वरिष्ठ भाजपा नेता और अन्य के खिलाफ महिलाओं के पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।
ये थी वो टिप्पणी:कैलाश विजयवर्गीय बोले ऐसे कपड़े पहनती हैं लड़कियां कि शूपर्णखा दिखती है
याचिका में इस तरह की टिप्पणी करने वाले लोगों से निपटने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर एक तंत्र की मांग की गई थी। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की पीठ ने याचिका को खारिज कर दिया।
मामले की सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता अंजल पटेल व अन्य को इसके लिए निचली अदालत में जाना चाहिए। हालांकि, पीठ ने कहा कि याचिका खारिज की जाती है, लेकिन इसे यह नहीं समझा जाना चाहिए कि वह बयान को मंजूरी दे रही है। बता दें कि, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने छह अप्रैल को महिलाओं के पहनावे को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके साथ ही इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में भी भाजपा नेता ने महिला संगठनों को लेकर विवादित बयान दिया था।(साभार)