इन्दौर। मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संगठन व इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन के संयुक्त तत्वाधान में खेली जा रही 66 वीं स्टेग मध्य प्रदेश राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप में इन्दौर के विशेष रस्तोगी, रिदम गढ़ा, मृदुल जोशी, समीर सैयद यूथ बालक वर्ग में व इन्दौर की ही जाकिया सुल्तान, अविका अग्रवाल राज्य विजेता बनी व भोपाल की परमी नागदवे ने स्पर्धा में तीन खिताब अर्जित किये।
अभय प्रशाल में खेली गई राज्य स्पर्धा में बालक अंडर – 11 आयु वर्ग के एकल मुकाबलों के फाईनल में समीर सैयद (इन्दौर) ने विराट वानखेडे ( इन्दौर ) को 11-8, 11-6, 5–11, 7-11, 11-8 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाईनल में समीर ने सार्थक खरे ( इन्दौर) को 3-0 से, विराट ने
साकार भार्गव (इन्दौर) को 3-1 से पराजित किया। बालिका अंडर-11 आयु वर्ग में जाकिया सुल्तान (इन्दौर) ने दिव्यांशी चतुर्वेदी ( इन्दौर ) को 11-8, 11-6, 11-8 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। सेमीफाईनल में जाकिया सुल्तान ने रिमझिम केवट (शहडोल) को 3-0 व दिव्यांशी चतुर्वेदी (इन्दौर) ने माही राजपूत (सागर) को 3-0 से पराजित किया।
बालक अंडर-13 आयु वर्ग के अंतिम एकल मुकाबले में मृदुल जोशी (इन्दौर) ने अथर्व सिंह (इन्दौर) को 11-6, 11-8, 11-5 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाईनल में मृदुल जोशी ने वंश चौहान ( इन्दौर) को 3-1 से, अथर्व सिंह ने शौर्या भाग्या (इन्दौर) को 3-1 से पराजित किया ।
बालिका अंडर-13 आयु वर्ग के फाईनल मुकाबले में अविका अग्रवाल ( इन्दौर ) ने आराध्या राजपूत (सागर) को 11-6, 11-8, 7-11, 8-11, 11 – 8 से पराजित कर खिताब जीता। सेमीफाईनल में अविका अग्रवाल ने जाकिया सुल्तान ( इन्दौर) को 3-2 से, आराध्या राजपूत शांम्भवी साहू ( इन्दौर ) को 3-0 से हराया।
बालक अंडर-15 आयु वर्ग के अंतिम मुकाबले में रिदम गढ़ा (इन्दौर) ने भव्यांश कोठारी (इन्दौर) को 3-1 से पराजित खिताब अपने नाम किया। सेमीफाईनल में रिदम गढ़ा ने मृदुल जोशी (इन्दौर) को 3-0 से व भव्यांश कोठारी ने अबु बकर (इन्दौर) को 3-2 से पराजित किया।
बालिका अंडर-15 आयु वर्ग में परमी नागदवे (भोपाल) ने भव्या राव (इन्दौर) को 11-8, 7-11,
6-11, 11-8, 11-7 से हराकर खिताब जीता। सेमीफाईनल में परमी नागदवे ने अविका अग्रवाल
(इन्दौर) को 3-0 से, भव्या राव (इन्दौर) ने पवी परदेशी (इन्दौर) को 3-1 से पराजित किया।
बालक अंडर-17 आयु वर्ग के अंतिम मुकाबले में विशेष रस्तोगी (इन्दौर) ने रिदम गढ़ा (इन्दौर) को 11-8, 11-7, 6-11, 5-11, 11-6 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। सेमीफाईनल में रिदम ने मृदुल जोशी (इन्दौर) को 3-2 से, विशेष रस्तोगी (इन्दौर) ने भव्यांश कोठारी (इन्दौर) को 3-1 से पराजित किया।
बालिका अंडर-17 आयु वर्ग के फाईनल मुकाबले में परमी नागदवे (भोपाल) ने अविका
अग्रवाल (इन्दौर) को 11-8, 8-11, 11-6, 11-7 से पराजित कर खिताब अर्जित किया। इसके पहले
परमी ने अंडर-19 बालिका वर्ग का खिताब भी जीता था। सेमीफाईनल में परमी नागदवे ने भाग्यश्री दवे ( इन्दौर) को 3-2 से अद्विका अग्रवाल ने सुमैया सुल्तान (इन्दौर) को पराजित किया । स्पर्धा का पुरस्कार वितरण बी.एस.एन.एल. इन्दौर के प्रधान महाप्रबंधक संजीव सिंघल के मुख्य आतिथ्य व मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस अवसर पर जयेश आचार्य, प्रमोद सोनी, रिंकु आचार्य, नीलेश वेद, गौरव पटेल व शिरीष भागवत विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रशांत व्यास, नवीन सोनी, गोविंद शर्मा आदि ने किया।
स्पर्धा समापन के दौरान उत्ककृष्ट खेल प्रदर्शन करने पर तीन विशेष पुरस्कार भी प्रदान किये गये। फेयर प्ले अवार्ड दक्ष कुमार मिश्रा (शहडोल) को व उदीयमान बालक खिलाड़ी का पुरस्कार संभव अरोरा (शिवपुरी) व उदीयमान बालिका का पुरस्कार माही राजपूत (सागर) को दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्रसिंह चौहान व आभार आर. सी. मोर्या ने किया।