राखी पर मातृ शक्ति ने दिया पेड़ों की रक्षा का वचन*
इंदौर।रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती ही है लेकिन भाई बहन के रिश्ते से परे जा कर विष्णुपुरी कॉलोनी में बाल महिला एवम सांस्कृतिक समिति की मातृ शक्ति ने एक इतिहास रचते हुए नईमिसाल उस समय कायम कर दी जब उन्होंने राखी के मौके पर कालोनी के पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांध कर ताउम्र पेड़ों की रक्षा करने का वचन दिया।
सचिव अभिलाष शुक्ला ने बताया कि रक्षा बंधन पर विष्णुपुरी कॉलोनी में मिसाल देखने को मिली जहां हरे भरे पेड़ों को बचाने का जिम्मा विष्णुपुरी बाल महिला एवम सांस्कृतिक समिति ने उठाया और राखी के मौके पर पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांध कर ताउम्र पेड़ों की रक्षा करने का वचन दिया।
दरअसल विष्णुपुरी मेन में स्थित अहिल्या उद्यान पर कुछ लोग व निजी स्कूल संचालक कॉलोनाइजर के साथ मिलकर कब्जा करना चाहते हैं और वहां बहुतायत में लगे हरे भरे पेड़ों को काटने की कोशिश में हैं। विष्णुपुरी रहवासी संघ अहिल्या गार्डन पर कब्जे का विरोध कर रहा है और इसे लेकर महापौर,निगमायुक्त,मुख्य सचिव व कलेक्टर को भी शिकायत कर चुका है ।
इधर कॉलोनी की बाल महिला सांस्कृतिक समिति ने पेड़ों और उद्यान को बचाने का बीड़ा उठाया है और इसी कड़ी में महिलाओं ने राखी पर पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांध कर पेड़ों की रक्षा करने का वचन दिया।
इस मौके पर समिति की नीतू ठाकुर,साधना शुक्ला,मंजू पाटीदार,मिनी सलूजा,श्रीमती पीसी अग्रवाल सहित विष्णु पुरी रहवासी संघ के अध्यक्ष परविंदर भाटिया,सचिव अभिलाष शुक्ला,संरक्षक पीसी अग्रवाल,उपाध्यक्ष अशोक बिनवानी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।