भारत रत्न सचिन तेंदुलकर आज 50वर्ष के हो गए हैं। अपने आयुष्य का अर्द्धशतक पूरा करने वाले इस करिश्माई भारतीय क्रिकेटर की दो दशकों से ज्यादा लंबी चली क्रिकेट की यात्रा जितनी उनके आला दर्जे के खेल और लगातार उम्दा प्रदर्शनों की फेहरिस्त का लेखा-जोखा है, उससे कहीं गुणा ज्यादा उन कीर्तिमानों की पर्वत श्रृंखला का विस्तार है जो पूरी दुनिया के क्रिकेट को गौरव से भर देती है।

अमर उजाला डॉट कॉम  पर पत्रकार सारंग उपाध्याय ने एक आलेख भी सचिन तेंदुलकर पर एक आलेख लिखा है जिसे नीचे दी लिंक पर पढ़ा जा सकता है:

https://www.amarujala.com/columns/blog/indian-cricketer-bharat-ratna-sachin-tendulkar-50th-birthday-know-his-life-and-career-2023-04-24

इंदौर के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर ,रंगकर्मी,  व्यंग्यकार और  गायक दिलीप  लोकरे ने उन्हें अपनी आवाज में एक रैप  समर्पित किया है,जो वायरल हो रहा है। आप भी उसका आनंद उठाइए ।