यह सेना है सिनेमा नहीं

भोपाल .सेना के खिलाफ दिये गये बयान के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभिनेत्री ऋचा चड्डा पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी गृहमंत्री मिश्रा ने शनिवार सुबह अपने निवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि अभिनेत्री ऋचा चड्डा ने सेना को लेकर जो बयान दिया है, उससे देश के राष्ट्रभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं। ऋचा जी, यह सेना है सिनेमा नहीं। कभी माइनस 30 डिग्री, 45 डिग्री में रहकर कर तो देखो।उन्होंने अभिनेत्री को नसीहत देते हुए कहा कि वह सेना का सम्मान करना सीखें। यह सेना है, सिनेमा नहीं। देखें विडिओ

गृहमंत्री ने आगे कहा कि अभिनेत्री ऋचा के टुकड़े टुकड़े वाली मानसिकता जग जाहिर है। बिटिया श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए गए, मगर उनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला।

भारत जोड़ो यात्रा : इंदौर के चिमनबाग मैदान को पुलिस ने बनाया छावनी

लेकिन जहां देश और सेना के खिलाफ बोलना हो, तो सबसे आगे वह ही दिखाई देती हैं। सही कहा गया है जैसा खाए अन्न वैसा हो मन।