इंदौर। स्पा चलाने वाली महिला से आरोपी ने पहचान होने के बाद नजदीकियां बढ़ा ली। एक बच्चे की मां शादीशुदा महिला उसके झांसे में आ गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और संबंध बना लिए। इसके बाद कई बार उसकी अस्मत से खिलवाड़ करता रहा। इतना ही नहीं उसे झूठ बोलकर और प्लाट दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए भी ले लिए। जब पीड़िता को इस बात का पता चला और उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे एसिड अटैक और उसके बच्चे की हत्या की धमकी दी। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस की मदद लेते हुए केस दर्ज कराया।
मामला राऊ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि 33 साल की पीड़िता थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर चलाती है। उसकी रिपोर्ट पर विनोद राय मूल निवासी नेहरू नगर कालोनी फालन राजस्थान हाल मुकाम सिलीकॉन सिटी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं क्किंस स्पा सेन्टर चलाती थी जहां पर विनोद राव ने मेरे से नजदिकीयां बढ़ाकर मुझे विश्वास मे लेकर एवं मुझसे शादी का वादा कर मेरे साथ कई बार शाररिक संबंध बनाए । कुछ समय बाद विनोद राव व्यवहार में अचानक बदलाव आया और मुझे गाली गलौच मारपीट करने लगा। स्पा सेन्टर की जो राशि आती थी वह राशि स्वयं के पास रखने लगा । इसी दौरान विनोद राव ने मुझसे मकान व प्लाट लेने के नाम पर 30 लाख रूपये ऐंठ लिए।
वहीं एल.आई.सी. के नाम पर 11000/- रूपये प्रतिमाह प्राप्त करता रहा और जूपिटर स्कूटर खरीदने के नाम पर 1 लाख रूपये नगद ले लिए। लोन मेरे नाम से ले लिया गया। जिसका लोन में भर रही हूं तथा जुपिटर स्कूटर मेरे पास है।
यह सब बाते मुझे जनवरी 2023 को मालूम पड़ी तो मैंने विनोद राव उक्त फर्जीवाड़े के संबंध में बातचीत की ।
इस पर झगड़ा कर विनोद राव भाग गया। दूसरे दिन विनोद राव शराब के नशे में आया ओर मेरे साथ जबरदस्ती अवैध संबंध स्थापित किये व मेरे साथ मारपीट कर गालीया देकर बोला की देखता हूं अब तू स्पा सेन्टर कैसे चलाती है ।मैं तुझे ऐसिड डाल कर जान से खत्म कर दूगां एवं तुझे व तेरे बेटे को जीने नहीं दूंगा। वह आए दिन किसी न किसी तरह प्रताड़ित कर रहा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विनोद की तलाश शुरू कर दी है।