Indore।22 जनवरी 2024 को अयोध्याजी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण हेतु अक्षत कलश इंदौर के विश्व हिंदू परिषद कार्यालय पहुंचा।
यहां पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कलश का जोरदार स्वागत कर पूजन किया।
प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि आगामी 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक पूजित अक्षत कलश के पीले चावल आमंत्रण पत्र नवनिर्मित मंदिर का चित्र जन-जन तक पहुंचाने का अभियान प्रारंभ होगा। इस अभियान में प्रत्येक ग्राम मोहल्ला बस्ती तक पहुंचकर हिंदू समाज को पीले चावल देकर अयोध्या में रामलला के नूतन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय स्थानीय कार्यक्रम में आने का आमंत्रण देंगे। वहीं हिंदू समाज से आग्रह किया जा रहा है कि 22 जनवरी को श्री रामलला के नूतन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। उस समय कार्यक्रम समूह में देखें, सभी मंदिरों में भव्य आरती हो, उस दिन दिवाली जैसा वातावरण हो संपूर्ण नगर ग्राम बस्ती में घर-घर भगवा पताका,रंगोली लाइटिंग, आतिशबाजी एवम,दीपक जलाकर उत्सव जैसा वातावरण बनाएं।
विहिप् कार्यलय पर कलश पूजन में मुख्य रूप से प्रान्त संघठन मंत्री नंददास दंडोतिया, राजेश बिंजवे, अभिषेक उदेनिया, गिरधारीलाल कुमावत, संजय होलकर एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, मातृशक्ति, एवं रहवासी उपस्थित रहे।