इंदौर। इंदौर में कल रात अनंत चतुर्दशी की झांकियो में राजकुमार मिल की झांकी को प्रथम स्थान मिला है।
निर्णायक मंडल के अनुसार:
प्रथम पुरस्कार — राजकुमार मिल की बच्चो के मनोरंजन घर
द्वितीय पुरस्कार– मालवा मिल की कालिया मर्दन और स्वदेशी मिल की सीता हरण
तीसरा पुरस्कार– हुकुमचंद की वामन अवतार
विशेष पुरस्कार — कल्याण मिल की रामायण प्रसंग और होप मिल की चंद्रयान।
उल्लेखनीय है की गत सौ साल से इंदौर में कपड़ा मिलों द्वारा ये झाकियां निकली जातीव्रह है। इन मिलों के बंद होने के वाबजूद ये झाकियां निकली जाती रही है
कल रात भी भारी संख्या में दर्शक इन झांकियो को देखने आए थे।