इंदौर। इंदौर में कल शाम से अभी तक 10 इंच बारिश हो चुकी है। जो की एक नया रिकार्ड है।मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में इंदौर में एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड अब से 61 साल पहले वर्ष 1962 में बना था। तब 20 सितंबर को 24 घंटों में 6.7 इंच बारिश हुई थी।
इस कारण शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया है। अनेक सड़के जलमग्न हो गई है। निगम को पोल खुल गई है।लोग सवाल उठा रहे है की आखिर हमारा प्रशासन लाखों रुपए खर्च कर स्मार्ट सिटी बना रहा है तो कैसे शहर डूब रहा है?
विशेष: इधर-उधर की बात मत कर यह बता शहर कैसे डूबा… ?
हमखुश है की कहीं से किसी जान माल की क्षति नहीं हुई है। यशवंत सागर के सायफन खोले गए।
पूरा शहर पानी पानी हो गया है। पातालपानी का झरना बह निकला
देखें
इंदौर हुआ पानी पानी :21 घंटे में सात इंच बारिश