24 प्रत्याशियों की यह सूची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक के नाम से जारी हुई।  सूची में भोपाल, लहार, चंदेरी राघौगढ़ समेत कई विधानसभाओं के नाम शामिल है। सूची में भोपाल नार्थ से अतीक अकील, उज्जैन से नूरी खान और सबसे चौकाने वाले नाम में अमरपाटन से नकुलनाथ की पत्नी को उम्मदीवार बनाया गया है। इसी तरह हाल ही में शामिल हुए दीपक जोशी को खातेगांव से टिकट दिया गया है। वहीं, सूची वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में सियासी बवाल मच गया है। लोग इस सूची को चटखारे लगाकर न सिर्फ पढ़ रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं।