इंदौर।कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा  मध्य प्रदेश से गुजर गई मगर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया, जो कथा वाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात के दौरान का का बताया जा रहा है,  जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं ‘हम तो 7 दिन से मर रहे हैं।’ तो वहीं कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा से बातचीत के दौरान बताया कि, ”राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से गुजारने के लिए कम से कम 24 किलोमीटर प्रतिदिन यात्रा करने की बात कही थी और कहा था मैं तभी महाकाल, ओमकारेश्वर और टंट्या मामा की जन्मस्थली जाऊंगा। इस पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा, 24 किलोमीटर तो बहुत होता है।

 

इस वीडियो के सामने आने  के बाद भाजपा कांग्रेस पीआर हमलावर हो गई है। वही प्रदेश कर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए राहुल गांधी को सलाह भी दी डाली। विडियो वायरल है जो कांग्रेस छोड़ कर हाल ही में गए पूर्व प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पोस्ट किया है।