उल्लेखनीय है कि टावर चौराहा स्थित एक मिठाई की दुकान के मालिक अजय जैन को एक पत्र मिला था, जिसमें इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट की बात के साथ ही राहुल गांधी को बम से उड़ाने एवं कमलनाथ को ही मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में 1984 के सिख दंगों का भी उल्लेख किया गया था।
इसके बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए। उसमें कुछ मोबाइल नंबर भी लिखे हुए थे। इसके साथ कुछ नाम भी लिखे थे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Bharat Jodo Yatra: कमलनाथ नहीं चाहते राहुल गांधी मध्य प्रदेश आएं – डा नरोत्तम मिश्रा
एसीपी दिशेष अग्रवाल का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक उस व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाए हैं, जिसने पत्र लिखा है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पांच टीमें बनाई गई है। जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई बिंदुओं स पर जांच पड़ताल कर रही है।