इंदौर l राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार सुबह यात्रा महू के दशहरा ग्राउंड मरकाम लेन से शुरू हुई और इंदौर राऊ तक पहुंच गई है। यहाँ मामा का ढाबा पर राहुल गांधी रुके और सभी नेताओं के साथ चाय पी। इस अवसर पर उनके साथ कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, मीनाक्षी नटराजन आदि नेता थे ।वीडियो सभार इन्टरनेट
महू में रात्री विश्राम के बाद सुबह यात्रा अगले पडाव पर जब यात्रा रवाना हुई तो महू में ग्राउंड के बाहर एनसीसी बैंड ने यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा मार्ग पर राहुल गांधी को देखने के लिए दोनों ओर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी ।इस दौरान राहुल गांधी के साथ दिव्यांग मनोहर भिलाला के साथ चलते रहेइ पांच मिनिट के साथ के दौरान उन्होंने मनोहर भिलाला का हाल पूछा।
Rahul : महू में राहुल ने PM मोदी को दी ये सलाह : देखे वीडियो