नई दिल्ली।कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि केस में कोर्ट से मिली दो साल की सजा के बाद उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई।राहुल गांधी अब 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सूरत की स्थानीय कोर्ट ने 4 साल पुराने आपराधिक मानहानि के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी, साथ ही राहुल गांधी पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। हालांकि सूरत की स्थानीय कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा को 30 दिन के लिए स्थगित कर दिया है।