आदरणीय पत्रकार बंधु,
नारी शक्ति को समर्पित पांच दिवसीय सेवा मेला 28 नवंबर से
– लालबाग में 28 से 2 दिसंबर तक पुरातन गौरव का अनोखा समागम देखने को मिलेगा, पांच दिवसीय आध्यात्मिक सेवा मेला नारी शक्ति को रहेगा समर्पित, अलग-अलग थीम पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
– बागेश्वर धाम पीठाधिश्वर पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रग-रग हिन्दू मेरा परिचय पर देंगे अपने उद्गार, हजारों युवा जुटेंगे इस समागम में
– देवी अहिल्या बाई होल्कर पर आधारित स्त्री से अहिल्याबाई होल्कर नृत्य नाटिका का होगा आयोजन, निमाड़ी समाज की युवातियां देगी अपनी विशेष प्रस्तुति
इन्दौर ।आगामी 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक इंदौर के लालबाग में पांच दिवसीय सेवा मेला का आयोजन किया जा रहा है।नारी शक्ति को समर्पित इस मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नारी शक्ति थीम पर ही आयोजित होंगे। जिनमें मातृ-पितृ वंदन, कन्या पूजन, गुरू वंदन सहित अन्य नृत्य नाटिका शामिल है।मेले में बागेश्वर धाम पीठाधिश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री भी युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
यह जानकारी आज आयोजकों ने पत्रकारों को देते हुए बताया किभारत की पुरातन संस्कृति, संस्कार, सभ्यता और आध्यात्म को वर्तमान पीढ़ी से अवगत कराने के उद्देश्य से महूनाका स्थित लालबाग परिसर में पांच दिवसीय सेवा मेला 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय सेवा मेले को नारी शक्ति को समर्पित किया गया है। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नारी शक्ति थीम पर ही आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें मातृ-पितृ वंदन, कन्या पूजन, गुरू वंदन सहित अन्य नृत्य नाटिका शामिल है। पांच दिवसीय सेवा मेला आम नागरिकों के लिए सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा। वहीं प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेष प्रस्तुतियां भी इस दौरान दी जाएगी।
इंदौर:आपके यहां भी ढोलक ले कर आ सकते है नगर निगम वाले!
कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी– पांच दिवसीय सेवा मेले में मंच व्यवस्था, भोजन आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, फूड झोन व्यवस्था के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर लोगों को इसकी जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है।
शिक्षाविदों की भी लगेगी क्लास,
बागेश्वर धाम पीठाधिश्वर धीरेंद्र शास्त्री करेंगे युवाओं को संबोधित –
शनिवार 30 नवंबर को प्रात 10 बजे शिक्षाविद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीबीएसई और एमपी बोर्ड के विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं महाविद्यालय शिक्षाविदों का समागम भी होगा। उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन इंदर सिंह परमार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि अवनीश जी भटनागर महामंत्री विद्या भारती दिल्ली शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यक्रमों में और क्या-क्या शामिल किया जाना चाहिए इस पर अपने विचार रखेंगे।
हिंदू युवा सम्मेलन संयोजक सचिन बघेल ने बताया कि शनिवार को ही बागेश्वरधाम पीठाधिश्वर पूज्य धीरेंद्र शास्त्री सांय 4 बजे से युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। पूज्य धीरेंद्र शास्त्री जी बागेश्वर धाम रग रग हिंदू मेरा परिचय का संकल्प लेकर हजारों युवाओं को संबोधित करेंगे। समागम में 1 लाख युवाओं को शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है।