Indore, कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में देश के साथ-साथ इंदौर के जैन व्यवसायियों ने भी अपना कारोबार बंद रखा औरजुलूस निकाल तथा जैन मुनि के हत्यारों को फांसी देने की मांग भी की।
सुबह मल्हारगंज क्षेत्र में काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन करने के बाद भारी संख्या में हत्या के विरोध में रीगल चौराहे तक आए और यहां पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा। जुलूस में की शक्ल में आए ये लोग जैन मुनि के हत्यारों को फांसी देने की मांग के नारे लगाते रहे थे
ये था मामला
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के बेलगावी (कर्नाटक) जिले में आने वाले चिक्कोडी तालुका के हिरेकोड़ी गांव स्थित नंदीपर्वत आश्रम में आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 साल से रह रहे थे. आचार्य कामकुमारनंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जैन मुनि लापता हो गए हैं.
चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करी और संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया . जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या कर दी गई है.