इंदौर 28 नवम्बर। जनवरी माह में शहर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले हमारे शहर के एनआरआई अर्थात नॉन रेसीडेंट इंदौरियों से भी चर्चा की जाएगी।
यह बात आज महापौर श्री भार्गव ने सोमवार को झू में आयोजित भूमिपूजन समारोह में मीडिया से चर्चा के दौरान दी।
उन्होंने कहाकी सहभागिता सम्मेलन के पहले हो इसलिए उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर उनकी भूमिका भी तय की जाएगी।
महापौर भार्गव ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले झू का स्वरूप पूरी तरह बदला जा रहा है। शीघ्र ही यह आकर्षक स्वरूप में दिखाई देगा। प्रवासी भारतीयों को दिखाने के लिए जिन स्थलों की सूची तय की जा रही है उसमें झू को भी शामिल किया जाएगा।
महापौर ने झू की सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। सुरक्षा दीवार के निर्माण पर 1.65 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इसके अलावा झू के रखरखाव, पुताई व इसे आकर्षक स्वरूप प्रदान करने का कार्य भी किया जाएगा। दीवार निर्माण व अन्य कार्यों पर कुल ढाई करोड़ की राशि खर्च होगी।