इंदौर में पहली बार व्हाईट टॉपिंग सड़क बनाने का काम शुरु।
इंदौर।शहर में पहली बार डामर की सड़क के बजाय व्हाइट टापिंग सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। डेंटल कॉलेज चौराह से एबी रोड इसका शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा किया गया है इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर स्थानीय पार्षद श्रीमती पंखुड़ी डोसी सहित निगम के अधिकारी अभय राजनगांवकर,डी आर लोधी,राजेंद्र गरोठिया भी उपस्थित रहे ।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शहर की वह सारी सड़के जो डामर की थी जिस पर हर बार पेंच वर्क करना पड़ता था मेंटेनेंस करना पड़ता था ,यह वाला मॉडल सफल होगा तो उस आधार पर शहर की सभी डामर की सड़कों को व्हाईट टॉपिंग तकनीक से रिप्लेस करेंगे, ताकि शहर की सड़के अगले 20 से 50 साल तक मेंटेनेंस फ्री रहे।
व्हाइट टापिंग सीमेंट कांक्रीट तकनीक में मिलिंग मशीन की मदद से पुरानी डामर की सड़क की ऊपरी परत स्क्रेप कर कांक्रीट का मोटा लेप किया जाता है। इससे समय और संसाधनों की बचत होती है। व्हाइट टापिंग सीमेंट कांक्रीट तकनीक में एम-40 ग्रेड सीमेंट कांक्रीट में फाइबर बुरादा भी उपयोग किया जाता है।