इंदौर।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अलग-अलग तरीके के धार्मिक पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने के पीछे विदेशी फंडिंग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को चोट पहुँचाने की लगातार कोशिशें हो रही हैं, लेकिन ऐसे हर प्रयास को नाकाम किया जाएगा।

वे शुक्रवार को गांधी हॉल में आयोजित अयोध्या महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा में विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ तत्व जानबूझकर धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। “इन सबके पीछे विदेशी फंडिंग से इनकार नहीं किया जा सकता,” उन्होंने कहा।

लव जिहाद के हालिया मामलों पर बोलते हुए विजयवर्गीय ने कहा—“इंदौर में कांग्रेस पार्षद की संलिप्तता सामने आई है। पार्षद की सदस्यता तो गई, लेकिन कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह ऐसे लोगों के साथ है या विरोध में।”

सख्त कानून की मांग पर उन्होंने कहा कि हर मामले के लिए कानून बनाना जरूरी नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता बढ़ाना ज्यादा आवश्यक है।
विजयवर्गीय ने कहा—“लव जिहाद के ज़रिए हमारे संस्कारों पर चोट पहुँचाई जा रही है। हमें अपने बच्चों को अधिक सतर्क और सजग बनाना होगा ताकि वे ऐसे षड्यंत्रों से बच सकें।”