अलिराजपुर। मुझे शिवराज सिंह चौहान से कोई सर्टिफिकेट नहीं लेना है मेरी सबसे बड़ी गवाह मेरी जनता है। साढ़े 11 माह के कार्यकाल में हमने अपनी नीति और नियति का परिचय दिया है।

यह बात आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिले के उदयगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए कही।कमलनाथ ने इस अवसर  पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को निशाने  साधते हुए सलाह दे डाली कि उन्हें कलाकारी दिखने के लिए मुंबई जाना चाहिए। वे  फिल्मों में काम करें और प्रदेश का नाम रोशन करें।

पूर्व CM कमलनाथ ने बजाया ढोल..!