इंदौर। प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से विजयीहोने वाले भारतीय जनता पार्टी के इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने एक ट्विट कर राहुल गांधी के साथ पूरी कांग्रेस को घेरा है।

रमेश मेंदोला का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के आपत्तिजनक बयान पर  तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

राहुल को एक ट्वीट कर मेंदोला ने पूछा कि आखिर आप और आपकी पार्टी भारतीयों से इतनी नफरत क्यों करती है कि आपके नेता को भारत के लोग राक्षस लग रहे हैं? मेंदोला ने कहा कि चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम पर चंदा लेने वाले राहुल और कांग्रेस को भारत से इतनी नफरत है कि उन्हें भारतीय लोग राक्षस लगते हैं तो उन्हें अपनी पार्टी के नाम में से भारत शब्द हटा लेना चाहिए। मेंदोला ने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगाकर आप देशवासियों के लिए नफरत की फैक्टरी चला रहे है। भारतीयों को राक्षस बताने वाले लोगों को देश कभी माफ नहीं करेगा।