अखिलेश यादव की कल इंदौर में सभा, महू भी जाएंगे

इंदौर। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर महू में इस बार जहां फिर प्रदेश के राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा हो रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपने 2 दिन के दौरे पर कल इंदौर पहुंच रहे है। वे 14 तारीख को बाबा साहब की जयंती पर महू में कार्यक्रम में शामिल होंगे। कल शहर में एक सभा भी होगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करने इंदौर आ रहे है। पार्टी ने विधिवत कार्यक्रम जारी किया है। कल सुबह 11.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके पश्चात शहर में उनकी एक सभा भी होगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश और कई जिलों के नेता- कार्यकर्ता इंदौर पहुंच चुके है। दो दिवसीय दौरे में बाबा साहब की जन्म स्थली महू के दौरे अलावा अन्य कार्यक्रम भी रखे गए है। शहर अध्यक्ष रजनीश जैन ने बताया कि दो दिनी दौरे का कार्यक्रम आज प्रदेश स्तर से अंतिम रूप से तैयार कर लिया जाएगा।