उनके बारे में कथाकार, पत्रकार हरीश पाठक अपने विचार रखेंगे

मुंबई। प्रख्यात कवि, लेखक, शोधकर्ता और वरिष्ठ आईएएस डॉ संजय अलंग के मुंबई आगमन पर चित्र नगरी ‘संवाद मंच’ द्वारा 19 अक्टूबर शाम 5 बजे से केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट, आरे रोड के मृणाल ताई हॉल में उनके कविता पाठ व एक कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस और रायपुर, बिलासपुर के संभाग आयुक्त (कमिश्नर) रहे डॉ संजय अलंग के तीन कविता संग्रह व इतिहास व संस्कृति पर 10 पुस्तकें प्रकाशित हैं। आईएएस के दौरान उन्हें दिव्यांग जनों व वृद्धजनों पर विशेष कार्य करने के लिए दो बार राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस आयोजन में वे अतिथि कवि के तौर पर उपस्थित रहेंगे और रचना पाठ करेंगे। उनके बारे में कथाकार, पत्रकार हरीश पाठक अपने विचार रखेंगे।
इसके बाद आयोजित कवयित्री सम्मेलन में श्रीमती कमलेश पाठक, डॉ प्रमिला शर्मा, डॉ अलका अग्रवाल सिगतिया, डॉ रीता दास राम, आभा दवे, रीमा राय सिंह, रोशनी किरण, दमयंती शर्मा, शोभा स्वप्निल और शाइस्ता खान सहित कई कवयित्रियां हिस्सा लेंगी। आयोजन के संयोजक कवि,मंच संचालक देवमणि पांडेय व संचालन मधुबाला शुक्ल करेंगी।