Bhopal. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे । स्‍टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आत्‍मीय अगवानी की।

इंदौर में हुए मंदिर हादसे की वजह से स्टेट हैंगर पर PM का स्वागत नहीं हुआ। रोड शो और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का आगमन मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य के सूर्य के उदय के समान है।