इंदौर। आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा आकाशवाणी पर उनके लोकप्रिय आयोजन “मन की बात” के  100 वे एपिसोड को इंदौर में सुनाने के लिए  एक पूरा सिनेमा हाल बुक किया गया है।

इंदौर के सांसद  शंकर लालवानी ने इंदौर के दो सिनेमा गृह  सपना संगीता में इस प्रसारण को बड़े परदे पर सुनवाने की व्यवस्था की है।

सांसद प्रतिनिधिद्वय विशाल गिदवानी एवं संतोष वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायक #मन की बात# कार्यक्रम का *100 वां* एपिसोड -इंदौर में पहली बार यह आयोजनशहर के मध्य सपना-संगीता गीता टॉकीज में होने जा रहा है और इस प्रकार का अनूठे आयोजन शहर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी द्वारा किया गया है।

पहली बार शहर में मा.मोदी जी के मन की बात बड़े पर्दे पर सुनेंगे

प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम मन की बात पहली बार शहर के निवासी एवं सभी वरिष्ठगण, मातृशक्ति, शहर के प्रबुद्ध नागरिक, बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।

यह आयोजन रविवार, 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे सीधा प्रसारित होगा।