इंदौर। पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने से भारतीय जनता पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहां उन्हें भाजपा जैसा माहौल नहीं मिलेगा। कर्नाटक में इस बार एक तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।

यह बात पार्टी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नरसिंहपुर से लौटते समय नर्मदापुरम सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा  करते हुए कही।

इस बार भाजपा में विधानसभा चुनाव में विधायकों की उम्र को लेकर सूची तैयार हुई है? इस सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दो-तीन बात साफ साफ कह दूं। पहली कैंडिडेट के जीतने की संभावनाएं, दूसरी 20 से 25 प्रतिशत नया नेतृत्व हो तो निश्चित रूप से पुराने लोग ड्रॉप होंगे। मैंने भी चुनाव नहीं लड़ा। इस परिवर्तन को खिलाड़ी भावना से स्वीकारना चाहिए। नए नेतृत्व का स्वागत करना चाहिए। सरकार नंबर से बनती है चेहरों से नहीं।