इंदौर। भारत की अगुवाई में दिल्ली में जी-20 की बैठक में विदेशी मेहमानों के विमानों की पार्किंग के लिए इंदौर का देवी अहिल्या बाई होलकर विमान तल पूरी तरह से तैयार था, लेकिन यहां कोई विमान पार्किंग के लिए आया ही नहीं।
जी-20 की बैठक में 30 से अधिक देशों के राष्ट्र प्रमुख और अन्य प्रतिनिधि शामिल होने आने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर जगह की कमी को देखते हुए कई विदेशी विमानों की पार्किंग इंदौर में करने की भी व्यवस्था की गई।
इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट पर खास तरह के इंतजाम किए गए। उधर, दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक वैकल्पिक रूप से कुछ एयरपोर्ट पर व्यवस्था की गई, यदि जरूरत पड़ी तो उनका उपयोग किया जान था। इसी निर्देश के तहत इंदौर एयरपोर्ट में विदेशी विमानों की पार्किंग के लिए खाली जगह का इंतजाम किया गया है। इंदौर एयरपोर्ट पर व्यवस्था कर ली थी।
सूत्र बताते हैं कि इंदौर एयरपोर्ट को यह जिम्मेदारी इसलिए दी गई कि यहां के एयरपोर्ट प्रबंधन को ऐसी व्यवस्था का अनुभव है। हाल ही में इंदौर में जी-20 की एक बैठक का आयोजन हुआ था। उस समय कई देशों के प्रतिनिधि इंदौर आए थे।