*शिव पुराण कथा के आयोजन के पूर्व भव्य शोभायात्र
इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित शिव पुराण कथा में भाग लेने के लिए सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का कल बुधवार को नगर आगमन हो रहा है । इस अवसर पर बाणेश्वर कुंड से लेकर आयोजन स्थल तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
विधायक शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन की सारी तैयारी पूरी हो गई है । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले दलाल बाग में पंडित मिश्रा जी के श्री मुख से श्री शिव पुराण कथा का आयोजन 24 से 30 नवंबर तक किया गया है । इस आयोजन के लिए आयोजन स्थल पर एक तरफ जहां 4 लाख वर्ग फीट का विशाल शामियाना बनाया गया है । तो वहीं दूसरी तरफ आयोजन स्थल पर 50 एलइडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है । पूरे आयोजन स्थल को भव्य धार्मिक स्थल के रूप में तब्दील कर दिया गया है । इस कथा के लिए 100 फीट बाई 400 फीट का विशाल डोम बनाया गया है । इस आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं की कमान 3000 कार्यकर्ताओं के द्वारा संभाली जाएगी ।
शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी का कल 23 नवंबर को नगर आगमन हो रहा है । इस दिन दोपहर 3:00 बजे बाणगंगा के बाणेश्वर कुंड से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी । इस शोभायात्रा में पंडित मिश्रा जी एक रथ में सवार रहेंगे । यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए दलालबाग तक जाएगी । इस शोभायात्रा का मार्ग में 251 मंचो से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा ।
*आज 21 हजार श्रद्धालु करेंगे सुंदरकांड*
विधायक शुक्ला ने बताया कि शिव पुराण कथा का आयोजन शुरू होने के पूर्व बुधवार 23 नवंबर को शाम को 7:00 बजे से दलालबाग के आयोजन स्थल पर सुंदरकांड का पाठ रखा गया है । इस पाठ में पंडित प्रदीप मिश्रा जी भी उपस्थित होंगे । इस आयोजन में 21000 लोग एक साथ बैठकर संगीतमय रूप से सुंदरकांड का पाठ करेंगे ।