इंदौर। शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज कहा कि सनातन धर्म सबका बाप है। जितने भी धर्म निकले है वे सब सनातन धर्म से निकले है।

भारत  और इंडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि  भारत तो भारत है ही। पूर्व से ही भारत है। भारत शब्द कहने में भी व्यक्ति की छाती चौड़ी होती है।

इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने राजनीति में आने से इंकार किया। उन्होने नसीहत दी कि अगर राजनीति ने आपको सिंहासन दिया है सत्ता दी है तो 5 साल सिंहासन का सदुपयोग करें।

साधु संत को राजनीति में आने को लेकर मिश्रा जी ने कहा की मठ को लेकर राजनीति नहीं करें राजनीति में राष्ट्रहित की बात करें

सनातन धर्म को लेकर बोले हमें सनातन धर्म की ओर चलना चाहिए क्योंकि हमारे बच्चों की परिभाषा बदल रही है रहन-सहन बदल रहा है सनातन धर्म हमारे बच्चों को संस्कार देता है।