इंदौर।केंद्रीय मंत्री और भारतीय सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह ने इंदौर में मीडिया से चर्चा में कहाकि अगर पाकिस्तान पर दबाव डालना है तो उसको अलग-थलग करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि सबसे पहले पीओके भारत में शामिल होगा और यहीं से एक नई इबारत लिखी जाएगी।

बुधवार को अनंतनाग में हुए आतंकी हमले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि ये सोचना चाहिए जब तक पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे तक तक बात नहीं बनेगी।

फिल्म वाले आते रहेंगे, क्रिकेट खेलने आते रहेंगे, सोचेंगे कि सबकुछ ठीक है। सब चंगा है। कोई दिक्कत नहीं है। अगर पाकिस्तान पर दबाव डालना है तो उसको अलग-थलग करना पड़ेगा। उनको पता चलना चाहिए कि आप नॉर्मल चीजों के अंदर हमसे रिश्ता तब तक नहीं रख सकते जब तक कि आप खुद नॉर्मल नहीं हो जाते।

उन्होंने कहा  जब तक पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े नहीं होंगे वह भारत में आतंक फैलाता रहेगा और जम्मू कश्मीर में कल हुई घटना भी इसी का परिणाम है।

भारतीय सेना और सरकार पूरे प्रयास कर रही है कि जम्मू कश्मीर में शांति बहाल हो लेकिन पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने की पूरी कोशिश कर रहा है। (मीडिया )