इंदौर। एरोड्रम इलाके में युक्क के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की हो गई। वह पेटीएम वॉलेट का पासवर्ड चेंज कर रहा था। उसे प्राबलम आने पर् गूगल से कस्टमर केयर का नम्बर लिया और इस दौरान साइबर हैकर ने सेंधमारी करते हुए उसके खाते से 72 हजार निकाल लिए।
फरियादी शेखर पिता मोहन लाल सैनी निवासी अंबिकापुरी कॉलोनी हालमुकाम व्यंकटेश बिहार की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। शेखर ने बताया कि वह अपने घर पर ही बैठकर अपने पेटीएम का पासवर्ड चेंज कर रहे थे। लेकिन उस में दिक्कत हो रही थी।
Indore Crime:डन्डा मार कर व्यापारी से लूटे दो लाख
उन्होंने गूगल पर सर्च कर पेटीएम के कस्टमर केयर पर फोन किया तो उन्होंने अपने अधिकारी से बात करवाई। कस्टमर केयर के ऑनलाइन अधिकारी ने मोबाइल पर एनीडेस्क सत्यापित एप डाउनलोड करवाया और यूपीआई पासवर्ड सेट किया। उसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी ने फोन पे खोलने को कहा। जिसके बाद फरियादी शेखर केidbi बैंक खाते से पैसे कट गए।
अब पुलिस मामले की। जान्च कर रही है।