इंदौर ।इंदौर जिले में महिला एवं बाल विकास के माध्यम से चलाए जा रहे वन स्टॉप सेंटर की गतिविधियों से अनेक सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे है। छोटी-छोटी गलतियों और गलतफहमियों से अलग रहने को मजबूर परिवारों को एक करने का काम भी इस सेंटर के माध्यम से किया जा रहा है।
वन स्टॉप सेंटर अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहा है। इसी कड़ी में एक पत्नि ने अपने पति के खिलाफ वन स्टॉप सेंटर पर आवेदन किया की पति 20 साल से उज्जैन में अपनी मां और भाई के साथ रहता है। बेटी छोटी थी, तब उसकी बीमारी का इलाज करवाने में इंदौर आई थी, तब से इंदौर में हूं। मैंने ही काम कर के बेटी का इलाज और पालन पोषण किया। उसकी शादी करवाई। पति ने कभी कोई खर्च नहीं उठाया। जब भी ससुराल रहने जाती थी सास ताने देती थी की तेरा पति ठीक से नहीं कमाता, तू यहां क्या खायेगी। पति कभी इंदौर आता तो उसे भड़का कर वापस बुला लेती थी, पति को कहो उसकी बीस साल की कमाई में से मुझे पैसा दें। साथ ही उज्जैन के मकान में हिस्सा दे। मसला परामर्श के लिए वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी प्रशासक श्रीमती पल्लवी सोलंकी द्वारा सेंटर की परामर्शदात्री सुश्री अलका फणसे को दिया गया। पति और पत्नि दोनों को एकल सत्र में समझाया गया। फिर पत्नि को बताया गया की सास का घर अपने नाम करवाने का आपको कोई अधिकार नहीं है। आपका अधिकार पति से भरण पोषण की मांग करना है। पत्नि के यह कहने पर की पति तो खुली मजदूरी करता है। पत्नि से वास्तविक स्थिति पर चर्चा हुई की प्रकरण दायर करने पर भी भरने पोषण में क्या मिलेगा। अभी तक तो तुमने खुद कमा कर जिम्मेदारी उठाई है। तब पूछने पर की क्या पति के साथ रहना चाहोगे? पत्नि ने सहर्ष सहमति जताई। फिर पति को इंदौर आकर पत्नी के साथ रहने और आने वाले दिनों में बेटी और नाती के साथ सुख से जिंदगी बिताने के पक्ष पर चर्चा की गई। विस्तृत परामर्श के बाद यह तय हुआ की पत्नि अपने भाई का घर छोड़कर अलग कमरा लेकर पति के साथ रहे। दोनो मिलकर जो कमाए उससे समाधान पूर्वक जीवन यापन करे। पत्नि मेरा घर है ऐसे शब्द कहकर पति को आहत न करे। पति के भाई को बोला गया की अपने भाई को वापस आने के लिए दबाव न बनाए। दरअसल पति बहुत ही सरल व्यक्ति होने से उसे ज्यादा दुनियादारी की समझ नहीं थी । बेटी और नाती से मुलाकात करवाने पर पति की आंखों में आंसू आ गए। उसने भी परिवार के साथ रहने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इस तरह तकरीबन 20 वर्षों से अलग रह रहे पति-पत्नी ने साथ रहना तय किया।