इंदौर।इंदौर के शक्कर व्यापारियों से ढाई करोड़ की ठगी करने के मामले में फरार दो आरोपियों में से एक को क्राइम ब्रांच ने बुधवार को गिरफ्तार किया हैं।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि मितेश नहाटा मालिक मेसर्स भूलेश्वरी शुगर पता पुणे महाराष्ट्र और उसके साथी साजन पुत्र सदाशिव पांचपूते निवासी देवधान सुरूर अहमद नगर के खिलाफ दर्शनइंटर प्राइजेज,राधा कृष्ण ट्रेडर्स,चंचल ट्रेडर्स, श्री कृष्णा ट्रेडर्स,पी योगेश चंद्र एंड कंपनी,नाकोडा शुगर ब्रोकर्स,आगम ट्रेडर्स,राजेन्द्र कुमार अजीत कुमार,महावीर किराना भंडारी की शिकायत पर केस दर्ज किया था।
आरोपी मितेश ने इंदौर के व्यापारियों से करीब 2 करोड़ 61 लाख रूपए शक्कर भेजने के बदले लिए थे। जिसे दिल्ली के व्यापारियों के खाते में ट्रांसफर किया गया था।पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही उसके दूसरे साथी को भी तलाश कर रही हैं।