Indore। भारतीय जनता पार्टी की इंदौर 4से प्रत्याशी सुश्री मालिनी गौड़   कल भाजपा एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के घर  पहुंची।

इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय वहां मौजूद नहीं थे। उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय ने श्री मती  गौड़ का स्वागत किया।

Indore:संजय शुक्ला के घर पहुंची मालिनी गौड़, लगने लगे राजनीतिक कयास !

गौड़ के विजयवर्गीय के घर जाना चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि दोनों को भाजपा के अलग-अलग गुट का माना जाता है । इससे पूर्व भी वे कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के घर भी गई थी। जहां उन्होंने संजय शुक्ला के स्व.पिताश्री  के तस्वीर पर माल्यार्पण किया था।