इंदौर। उज्जैन और देहरादून के बीच चलने वाली द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार से इंदौर से चलेगी। इससे हरिद्वार जाने वाले इंदौर के यात्रियों को अब सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि अब तक इंदौर रेलवे स्टेशन से शनिवार और रविवार को इंदौर से देहरादून के बीच स्पेशल ट्रेन चलती थी। जबकि उज्जैन-देहरादून ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को उज्जैन जाकर ट्रेन में सवार होना पड़ता था, लेकिन इस ट्रेन का इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया है।
उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन 1 जून से इंदौर से चलेगी।इससे सप्ताह में चार दिन इंदौर से देहरादून के लिए ट्रेन की सुविधा हो जाएगी। उज्जैन- देहरादून के इंदौर से चलने से चारधाम और मसूरी आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। दिल्ली के लिए भी एक और ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलेगी।