इंदौर. अग्रवाल समाज ने भाजपा-कांग्रेस से नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि उनके समाज के व्यक्ति को टिकिट नहीं दिया तो समाज चुनाव का बहिष्कार करेगा वो किसी भी दल को वोट नहीं देगा। या अपने उम्मीदवार को निर्दलीय खड़ा करेगा।

श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय ने समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल और महामंत्री पवन सिंघल ने मीडिया से चर्चा में  बताया कि अग्रवाल समाज प्रदेश में भी सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला और देश हित में काम करने वाला है, लेकिन वर्तमान में राजनीतिक दलों द्वारा जिस प्रकार से अनदेखी की जा रही है, उससे आक्रोश बढ़ रहा है।

देखे विडियो:

विरोध दर्ज कराएंगे : पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंघल, संजय बांकड़ा और किशोर गोयल ने बताया कि हर अग्रबंधु उस पार्टी का समर्थन करेगा जो समाजजन को टिकट देगी। पहले अपना विरोध दोनों परियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे टिकट नहीं मिलने पर संपूर्ण समाज मतदान का बहिष्कार करेंगे या निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा