भोपाल। नगरीय विकास और आवास विभाग ने डॉग और गाय- भैंस पालने के संबंध का गजट नोटिफिकेशन कर दिया गया है।
डॉग (स्वान) के रजिस्ट्रेशन के बदले नगर निकाय 150 और गाय, बैल रखने वालों से 200 रुपए सालाना शुल्क के रूप में लिए जाएंगे। यह व्यवस्था मप्र नगरपालिका (रजिस्ट्रीकरण तथा आवारा पशुओं का नियंत्रण) नियम 2023 में की है। इसमें पशुओं की जो श्रेणी तय की गई है उसमें श्वान, बैल, घोड़ा, सुअर, बकरी, भेड़, ऊंट, खच्चर व अन्य पशु हैं। (साभार )