इंदौर।  संस्था ज्वाला के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं और बच्चों को मूलभूत सुविधाएं और बेहतर जीवन देने के लिए लगातार प्रयासरत रहने वाली बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ दिव्या गुप्ता को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया हैं।

उन्हें यह सदस्यता दी गयी है, जिस दौरान उन्हें देश भर में बच्चों के स्वास्थ्य और विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि यह आयोग देश भर में 18 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करता है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग का काम बच्चों के साथ होने वाले अपराध और उनके अधिकारों का हनन करने वाले लोगो के प्रति कार्रवाई करना है।

जिम्मेदारी को कुशलतापूर्वक निभाऊंगी
इस अवसर पर डॉ दिव्या गुप्ता ने ट्विटर के माध्यम से आयोग की सदस्यता मिलने पर प्रधानमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जरूतमंद महिलाओं और बच्चों गुणवत्तापूर्ण जीवन देना शुरू से मेरा मकसद रहा है।

अब इस नई भूमिका में केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करते हुए मेरी कोशिश रहेगी कि मैं देश भर में जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाएं मुहैया करवाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल कर पाऊं। मैं अपने शहरवासियों को भी धन्यवाद देती हूँ, जिन्होंने अब तक मेरे हर प्रयास को सफल बनाने में मेरा भरपूर सहयोग दिया। मुझे उम्मीद है मेरी इस नई जिम्मेदारी को भी कुशलतापूर्वक निभाने में मुझे अपने शहरवासियों का पूरा सहयोग मिलेगा।