Indore।इंदौर में कल रात पहली बार तापमान 8.7 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान था। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

शहर में परसों रात से तापमान में गिरावट का दौर शुरू हुआ था, जो कल दिन और रात भी लगातार जारी रहा। कल दिन में धूप के बावजूद ठंडी हवाएं सताती रहीं। वहीं सूरज ढलते ही ठंड अपने तीखे तेवर दिखाने लगी। रात बढऩे के साथ ही पारा लुढक़ता गया। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री और परसों की अपेक्षा 4.6 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 2.7 डिग्री कम था।