इंदौर ।कोरोना महामारी के बाद यह पहला अवसर है कि जब दिसंबर के आखिरी  आखरी दिनों में प्रदेश के समस्त टूरिस्ट स्पॉट अभी से ही बुक हो गए हैं। इतना ही नहीं इस बार होटलों के किराए में भी दो से 3 गुना की वृद्धि तक हुई है पचमढ़ी में एक दिन का किराया 50000  रुपया तक हो गया है

पहली बार बढ़ी इतनी कीमत

मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी श्याम तिवारी के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है, जब विभाग के होटलों के किराए में इतनी ज्यादा बढ़त हुई है। पचमढ़ी स्थित होटल का कमरा कोरोना महामारी के पूर्व एक बार 35 हजार रुपये प्रतिदिन तक में बुक हुआ था। वह अभी 50 हजार रुपये प्रतिदिन हो गया है। वर्तमान में होटलों के कमरों की कीमत में 15 से 40 प्रतिशत तक की बढ़त हुई है। प्रदेश और खास तौर पर इंदौर के आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानियों की संख्या में इजाफा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि यहां आवागमन पहले से बेहतर हुआ है और सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है।