इंदौर। इंदौर शहर जहां सफाई में सात बरस से नंबर वन है वहीं अब नाम, नायब वह प्रदूषण कम करने की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है। नए स्टार्टअप व्यक मुख्य शैफलैब के एप की लांचिंग हुई। शैफलैब एक फूड डिलीवरी एप है जो फूड सांस्कृतिक डिलीवरी के लिए पेट्रोल बाइक्स की जगह ई बाइक्स का कंसेप्ट लाया है। समन्वय इसमें महिला राइडर्स को भी जोड़ा गया है लाभ मंडपम में इंदौर होटल एंड नए नायब रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन सुमित सूरी ने एप की लांचिंग की। शेफ आपूर्ति लैब ऐप के जरिए अब इंदौर की गृहणियां और रेस्त्रां मालिक केवल एक आवश्यक रुपए में अपने फूड की डिलीवरी कर सकते हैं। डिलीवरी के लिए यह सबसे सस्ती फूड डिलीवरी होगी।