इन्दौर। संगीता तिवारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले संगीतमय रामायण नाटक का मंचन 5 अप्रैल 2025 को आनंद मोहन माथुर सभागार, बापट चौराहे पर होगा। लगभग 40 से अधिक टी.वी और फिल्म कलाकार इस नाटक में अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस नाटक में राम का किरदार फ़िल्म अभिनेता कुनाल छाबड़ा, सीता का किरदार फ़िल्म अभिनेत्री संगीता तिवारी और लक्ष्मण के रूप में कुशवाह सम्राट और हनुमान के रूप में अमन कुमार और रावण – राजेश मिश्रा नज़र आएंगे।नाटक में सांगीतिक व कथक नृत्य के माध्यम से दृश्य दिखाएं जाएंगे।