इंदौर। इंदौर में फिर एक अंधे कत्ल का मामला सामने आया है। मृत युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस को एक युवक की लाश झाड़ियां में से मिली है, उसके गले में तौलिया कसा हुआ मिला है और लाश को घाट से नीचे झाड़ियां में फेंका गया है।
जानकारी के अनुसार सिमरोल पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़े मंदिर के आगे घाट में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची , युवक के गले में सफेद तोलिया कसा हुआ था। वह टीशर्ट और लोअर पहना हुआ है। उसके हाथ पर अंग्रेजी में एमपीएस लिखा हुआ है। उसके चेहरे पर चोट के निशान है। उसकी कहीं और हत्या कर लाश को फेंका गया है। पुलिस युवक की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।