निगम रिकार्ड के अनुसार इंदौर में 629 ऐसी ही जगह और हैं
इंदौर। रामनवमी के दिन इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद नगर निगम जगह है और महापौर ने एक सेल बनाने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि इस दुर्घटना में 36 लोगों के प्राण चले गए थे और लोगों में इस बात के लिए भी आक्रोश था कि नगर निगम ने अपनी जवाबदारी पूरी नहीं की। उस अवैध निर्माण को केवल नोटिस देकर छोड़ दिया गया था।
इसके बाद आज महापौर ने कहा कि ऐसी घटनाएँ दुर्घटना दुबारा न हो।इसके लिए शहर को प्रशासन को नगर निगम को जनप्रतिनिधियों को और शहर के लोगो को तैयार रहना पड़ेगा
महापौर नेबताया कि इसके लिए कई सैद्धांतिक निर्णय लिए है। जिसके तहत एक विशेष सेल बनाने का निर्णय लिया है।
629 ऐसी ही जगह है
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में निगम के रिकॉर्ड अनुसार 629 जल स्त्रोत व कुऐं-बावडी, तालाब इत्यादि सुचीबद्ध है। महापौर व आयुक्त द्वारा विगत दिवस शहर में हुई दुघर्टना भविष्य में पुनः ना हो इस हेतु शहर में निगम रिकॉर्ड अनुसार 629 जल स्त्रोत की सूची का संबंधित क्षेत्र के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक के माध्यम से मौका मुआयना व सर्वे कराया जा रहा है तथा सर्वे में यह भी जानकारी ली जा रही है कि ऐसे कितने जल स्त्रोत है जिन पर निर्माण या अतिक्रमण किया गया है, ऐसे निर्माण को निगम द्वारा शहर हित व जन सुरक्षा तथा जनहित में हटाने की कार्यवाही का अभियान आज से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये।