इंदौर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रिपोर्ट के आधार पर रविवार रात को  हिरासत में लिए गए  सरफराज मेनन से पूछताछ के लिए  मुंबई एटीएस और एनआईए के अधिकारी आज  इंदौर  आए।  उल्लेखनीय है  इससे पहले भी NIA का दल अनेक आतंकी घटनाओं की जांच में इंदौर आ चुका है।

सूत्रों के अनुसार  आरोपी सरफराज को  गोपनीय जगह रखा गया है, NIA और मुंबई ATS अधिकारी वहां पर पहुंचे हैंऔर  मीडिया को  दूर ही रखा गया है।